अमरोहा, जुलाई 8 -- मंडी धनौरा मार्ग पर सिद्धार्थ बोर्डिंग एकेडमी का रेडियो मैन राम सिंह बौद्ध ने फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि गजरौला क्षेत्र में अभी शिक्षा को और बढ़ावा देने की जरूरत है। ताकि दूसरे शहरों में कोचिंग करने वाले बच्चों को स्थानीय स्तर पर ही अच्छी शिक्षा प्राप्त हो सके। नाईपुरा में सिद्धार्थ इंटर कालेज के स्वामी रविराज सिंह ने मंडी धनौरा मार्ग पर बोर्डिंग एकेडमी बनाई है। सोमवार को एकेडमी के संस्थापक रेडियो मैन राम सिंह बौद्ध ने फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने एकेडमी बनाने पर रविराज सिंह को बधाई दी। कहा कि गजरौला क्षेत्र अभी भी शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है। यहां शिक्षा को बढ़ावा देने की जरुरत है। उन्होंने एकेडमी प्रबंधक रविराज सिंह को बच्चों को अच्छी शिक्षा ग्रहण कराने का संकल्प दिलाया। प्रबंधक ने कहा कि गज...