पीलीभीत, जुलाई 4 -- पूरनपुर/ लालपुर। स्कूलों को पास के ही स्कूलों में विलय करने के आदेश के बाद स्कूल खुलते ही ग्रामीणों में विरोध शुरु हो गया है। ग्रामीण इसको छात्र हित में नहीं मान रहे तो किसी भी दशा में दूसरे स्कूल भेजने को तैयार नहीं है। पूरनपुर के बाद गजरौला क्षेत्र में भी इसका विरोध शुरु करत हुए लोग स्कूल पहुंच गए। यहां पर जमकर हंगामा काटने के बाद किसी भी दशा में बच्चों को दूसरे स्कूल न भेजने की बात कही। गजरौला क्षेत्र के गांव पिंडरा देवीपुर का प्राथमिक विद्यालय बैजूनगर के विद्यालय में विलय होने की जानकारी जब ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने ने विरोध शुरु कर दिया। बच्चों को स्कूल भेजने से मना कर दिया और बोले की गांव से लगभग दो किलोमीटर दूर बैजूनगर गांव है। बच्चों को स्कूल जाने के लिए जंगल और नदी पड़ेगी। पीलीभीत टाइगर रिजर्व घोषित होने के ...