अमरोहा, जुलाई 21 -- सावन माह के दूसरे सोमवार पर नगर और आसपास क्षेत्र के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। शिवभक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर परिवार एवं समाज में सुख-शांति संग समृद्धि की सामना की। पुरोहितों ने मंत्रोच्चार के साथ पूजन संपन्न कराया। भीड़ के मद्देनजर सभी प्रमुख मंदिरों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। सोमवार तड़के से ही शहर व आसपास ग्रामीण क्षेत्र के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया। विधि विधान संग पूजन के बाद शिवभक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया। धूप, दीप आदि जलाकर भगवान शिव के समक्ष फूलपत्ती आदि अर्पित कीं। बहुत से श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक संग दुग्धाभिषेक भी किया। शहर में इंदिरा चौक स्थित गंगा प्याऊ मंदिर, रेलवे स्टेशन रोड स्थित शिव मंदिर, चौपला स्थित प्राचीन शिव मंदिर आदि में भक्तों ने हर-ह...