अमरोहा, मई 13 -- गजरौला, संवाददाता। गजरौला निवासी दो युवकों की छत्तीसगढ़ में खाना बनाते वक्त रसोई गैस सिलेंडर फटने से रविवार शाम जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी पर युवकों के परिवारों में मातम छा गया। ठेकेदार दोनों मृतकों के शव को छत्तीसगढ़ से गजरौला के लिए लेकर रवाना हो गया है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव कबीरपुर निवासी 26 वर्षीय फरमान व 28 वर्षीय शादाब 20 दिन पहले गांव कासमाबाद निवासी एक ठेकेदार के साथ छत्तीसगढ़ के रायपुर में सड़क के काम में मजदूरी करने गए थे। बताया जाता है कि वहां रहने के लिए मजदूरों के लिए कंटेनर रखे गए थे। रविवार को काम खत्म कर दोनों युवक अपने कंटेनर में पहुंचे व खाना बनाने लगे। तभी गैस सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया। आग लगने पर चपेट में आए फरमान व शादाब की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। ठेकेदार की सूचना पर दोनों मृतक...