अमरोहा, जून 12 -- गजरौला। थाना क्षेत्र में चोरों की दहशत बढ़ती जा रही है। मंगलवार रात वारसाबाद गांव के नजदीक खेत में चोर देखे गए। वारसाबाद व नजदीकी गांव फौंदापुर के ग्रामीणों ने खेत को घेरा लिया। हालांकि, चोर निकल भागे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जंगल में कांबिंग की। ग्रामीणों का दावा है कि चोर वारदात की फिराक में लगभग हर रोज गांव में आ रहे हैं। ग्रामीणों में दहशत फैली हुई है। थाना क्षेत्र के वारसाबाद निवासी राहुल चौहान के घर के पीछे खेत है। राहुल का कहना है कि मंगलवार रात करीब डेढ़ बजे कई चोर खेत में छिपे हुए थे। टार्च की रोशनी में चोरों को देखकर राहुल ने शोर मचा दिया। तमाम ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर खेत को घेर लिया। नजदीकी गांव फौंदापुर के ग्रामीण भी पहुंच गए। ग्रामीणों का कहना है कि घिरता देखकर चोर भाग निकले। सूचना पर यूपी 112 व थाना पुलिस भ...