अमरोहा, दिसम्बर 17 -- हसनपुर। नगर के सोहरका रोड स्थित क्रिकेट मैदान पर मंगलवार को 25-25 ओवर का अंडर-14 क्रिकेट मैच हसनपुर व गजरौला की टीम के बीच खेला गया। दर्शकों ने तालियां बजाकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। हसनपुर क्रिकेट एकेडमी की टीम 22 ओवर में 98 रन पर ऑल आउट हो गई। सूर्यांश ने 26 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए गजरौला की टीम ने चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। हालांकि एक समय उनकी टीम के छह विकेट 36 रन पर गिर गए थे लेकिन यशोमनी ने 38 रनों की धुआंधार पारी से टीम को विजेता बनाया। यशोमनी मैन ऑफ द मैच रहे। विजेता टीम को मुख्य अतिथि भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष शिखर अग्रवाल ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। हसनपुर क्रिकेट एकेडमी के कोच मयंक प्रताप ने बताया कि जल्द ही हसनपुर में टी-2...