अमरोहा, अक्टूबर 13 -- गजरौला, संवाददाता। गजरौला के श्रीनारायण सिंह स्मारक इंटर कालेज की छात्रा उजाला ने प्रदेश स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर जनपद व स्कूल का नाम रोशन किया है। छात्रा का राष्ट्रीय स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में चयन हुआ है। प्रदेश स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता पांच से सात अक्तूबर तक अयोध्या में संपन्न हुई थी। श्रीनारायण सिंह स्मारक इंटर कालेज की छात्रा उजाला ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए कबड्डी प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया। उजाला को 'रेडर ऑफ स्टेट के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। स्कूल संरक्षक अनिल सिरोही ने बताया कि छात्रा उजाला ने प्रदेश स्तर में तीसरा स्थान प्राप्त कर जनपद व स्कूल का नाम रोशन किया है। तीन नवंबर को हरियाणा में होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में उजाला का चयन हुआ है...