पीलीभीत, अगस्त 18 -- पीलीभीत। थाना गजरौला क्षेत्र के एक गांव के निवासी ग्रामीण ने गजरौला पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि उसकी 18 वर्षीय पुत्री 15 अगस्त को दोपहर 12 बजे घर से बिना बताए कहीं चली गई। उन्होंने अपनी पुत्री की काफी तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। उनकी पुत्री को अज्ञात युवक बहलाफुसलाकर ले गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। दूसरा मामले में थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के एक गांव के निवासी ग्रामीण ने सुनगढ़ी पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि उसकी पुत्री 11 अगस्त को सुबह नौ बजे घर से उपाधि महाविद्यालय में जाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन वह वापस नहीं आई। जानकारी करने पर पता चला कि उसकी पुत्री को गांव का प्रदीप बहलाफुसलाकर ले गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्...