पीलीभीत, मई 1 -- पीलीभीत, संवाददाता गजरौला क्षेत्र में जंगल सुअर का शिकार करके आपस में बांटकर पकाने के बाद बक्से में बंद कर रखे जाने का मामला प्रकाश में आया है। वन कर्मियों की टीम ने गांव में औचक छापा मारकर एक ग्रामीण के घर बंद बक्से को खुलवाकर पका हुआ मांस बरामद किया। सराय सुदंरपुर गांव के मामले में वन दारोगा नवीन जोशी ने टीमों के साथ चेकिंग की। उप क्षेत्रीय वन अधिकारी शेर सिंह, जगन्नाथ, धर्मेंद्र कुमार ने ग्रामीण वीरेंद्र पुत्र लालाराम के घर पहुंच कर जानकारी ली तो पूरा मामला खुल गया। ग्रामीण वीरेंद्र ने अपने साथियों रमेश और उमेश के बारे में भी बताया। वन कर्मियों ने केस काटा है। एक अन्य बीसलपुर के मामले में जंगली सुअर का शव मिला है। बीसलपुर रेंज के अंतर्गत बिहारीपुर कुमरिया गोशाला के पास जंगल सुअर का शिकार होने की जानकारी पर वन कर्मियों ...