अमरोहा, जुलाई 2 -- बिजनौर बैराज से 45 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद तिगरी गंगा का जलस्तर मंगलवार को 30 सेमी और बढ़ गया। गंगा खतरे के निशान की तरफ बढ़ने लगी है। खादर क्षेत्र में कई जगह खेतों में बाढ़ के हालात बने हैं। किसानों को फसलों के नष्ट होने की चिंता सता रही है। वहीं अभी जलस्तर के और भी बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के बीच बिजनौर बैराज पर पानी का दबाव बढ़ता जा रहा है। नतीजा वहां से रोजाना हजारों क्यूसेक पानी तिगरी गंगा की ओर छोड़ा जा रहा है। सोमवार देर शाम भी बिजनौर बैराज से 45 हजार क्यूसेक पानी तिगरी गंगा की ओर छोड़ा गया। इसके चलते तिगरी गंगा का जलस्तर 30 सेमी बढ़कर 200.20 सेमी पर पहुंच गया। इसके पहले सोमवार को जलस्तर 199.90 सेमी दर्ज किया गया था। वहीं खतरे का निशान 202 सेमी पर है। कुल मिलाकर ...