आदित्यपुर, फरवरी 25 -- चांडिल। चांडिल मुख्य बाजार में एक गजराज ने मंगलवार तड़के सुबह चार बजे तक जमकर उत्पात मचाया। गजराज ने चांडिल बाजार के सब्जी मार्केट में रखे सब्जी को बड़े चाव से खाया तथा चारदीवारी को तोड़ दिया। वहीं, गजराज ने चांडिल बाजार के एक मोबाइल दुकान का शटर तथा सड़क किनारे खड़े कार के शीशा को क्षतिग्रस्त कर दिया। मॉर्निंग वॉकिंग पर निकले लोग बाजार में गजराज को देखने के बाद भागकर अपनी जान बचाई। सुबह में बाजार में सफाई करने निकले कालो प्रमाणिक को गजराज ने दौड़ा दिया। वह भी किसी तरह अपनी जान बचाई। चांडिल मुख्य बाजार में गजराज के पहुंचने से लोगों में भय बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...