रामगढ़, दिसम्बर 11 -- केदला, निज प्रतिनिधि। मांडू प्रखंड अंतर्गत लइयो दक्षिणी पंचायत के गोसी बस्ती में बुधवार की रात लगभग 25-30 कि संख्या में आए गजराज ने घर का चहारदीवारी तोड़कर आंगन में रखे धान को खा गया। गांव के भुक्तभोगी किसान परमेश्वर महतो और रविंद्र कुमार महतो का हाथियों ने घर का चहारदीवारी तोड़कर आंगन में रखे धान को खाने के साथ तहस-नहस कर दिया। वहीं गांव के ही बैजनाथ महतो का भी हाथियों ने धान को बर्बाद कर दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार को अंधेरा होते हुए हाथियों के झुंड गांव में प्रवेश कर गया। ग्रामीणों ने मशाल जलाकर और पटाखा फोड़ कर हाथियों को भगाया। ग्रामीणों के बीच हाथियों के डर से रात भर दहशत का माहौल बना रहा। ग्रामीण रात भर रुक रुक कर पटाखा फोड़ते रहे ताकि हाथियों का आगमन गांव में पुन: नहीं हो। वहीं हाथियों का झुंड गुरुव...