आदित्यपुर, जनवरी 25 -- चांडिल, संवाददाता। चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में गजराजों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा। गजराजों का झुंड ने शुक्रवार की देर रात कुकड़ू-एदलडीह में तीन घरों को नुकसान पहुंचाया। घर में सो रहे ग्रामीण किसी तरह घर से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। गजराजों के चिघाड़ से ग्रामीण अपने-अपने घरों में दुबके रहे। इसके अलावा गजराजों ने आधा दर्जन से ज्यादा किसानों के खेत में लगे आलू और अन्य फसलों को नुकसान पहुंचाया। जानकारी मिलने के बाद वनरक्षी एदलडीह जाकर नुकसान का आंकलन किया। इधर, एक गजराज सड़क पर विचरण करते रहा, जिससे ग्रामीणों को अपने खलिहान और आंगन में बंधे मवेशी की सुरक्षा को लेकर चिंता बनी रही। ग्रामीणों ने वन विभाग से जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। फोटो नं. 04, कुकड़ू में गजराजों ने किया नुकसान फोटो नं. 05, कुकड़ू में गज...