लोहरदगा, मार्च 6 -- कुडू, प्रतिनिधि।लोहरदगा और लातेहार जिले के कुडू और चंदवा प्रखंड के सीमावर्ती जंगलवर्ती इलाके में पिछले लगभग एक सप्ताह से लगभग डेढ़ दर्जन गजराजों के झुंड के विचरण से ग्रामीणों में दहशत कायम है। इन जंगली हाथियों ने आए दिन फसलों को नुकसान पहुंचाने के अलावे मंगलवार की रात हेसला में चार ग्रामीणों के घर को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया । वहीं आधा दर्जन लोगों के खेतों में लगी गेहूं, टमाटर आदि फसल को खाकर व रौंदकर बर्बाद कर दिया। मंगलवार की रात हेसला निवासी रीना देवी पति स्वर्गीय सिंधु मुंडा, दिलीप मुंडा पिता स्वर्गीय सुधु मुंडा, सकरु गंझू पिता मचाय गंझू, लालू गंझू पिता शिवधन गंझु के घर को हाथियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। घर में रखे अनाज को चट कर गए। वहीं गांव के उदेसर महतो, दिलीप मुंडा, एलू गंझु, निक्कू यादव के खेत मे लगे गे...