लोहरदगा, मई 3 -- कुडू, प्रतिनिधि। लोहरदगा कुडू प्रखण्ड इलाके में एक बार फिर गजराजों के समूह के दस्तक से ग्रामीणों में भय और दहशत व्याप्त हो गया है। शुक्रवार की रात प्रखंड के बढ़मारा गांव में लगभग 19 जंगली हाथियों का समूह पहुंचकर उत्पात मचाना शुरू कर दिया। हाथियों ने किसान राजेंद्र उरांव का खेत में किए गए बोरिंग का स्टार्टर, मशीन आदि को क्षतिग्रस्त कर लगभग एक एकड़ में लगे सब्जी खेती को खाकर व रौंदकर बर्बाद कर दिया। शिव सहाय उरांव के दो खेत में लगे कटनी को तैयार गेहूं की फसल को रौंद डाला। ज्योतिष के खेत में लगे टमाटर को भी रौंदकर बर्बाद कर दिया। हाथियों के एक बार फिर इलाके में विचरण से गांव के लोग दहशत में हैं। ग्रामीण रतजगा कर हाथियों भगाने के लिए मजबूर हैं। शनिवार को हाथियों का समूह राहे पहाड़ में अड्डा जमाए हुए था। ग्रामीणों ने बताया कि द...