नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- Madhuri Dixit Saree Look Details: बॉलीवुड की 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित एक बार फिर अपने क्लासिक और एलिगेंट साड़ी लुक से फैशन प्रेमियों का दिल जीतती नजर आ रही हैं। इस लुक में माधुरी ने यह साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ एक नंबर है और ग्रेस कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता। इस तस्वीर में माधुरी दीक्षित ने ब्लैक और गोल्ड टोन की खूबसूरत साड़ी पहनी है जिसमें पारंपरिक और मॉडर्न एलिमेंट्स का शानदार मेल दिखाई देता है। साड़ी पर गोल्डन ज्योमेट्रिक बूटियां और बॉर्डर इसे बेहद रॉयल अपील देती हैं। वहीं साड़ी के साथ लिया गया रेड कलर का हैवी पल्लू पूरे लुक में कॉन्ट्रास्ट और ड्रामा ऐड करता है जो इस आउटफिट को और भी खास बनाता है। ब्लाउज और ड्रेपिंग: माधुरी का स्लीवलेस ब्लैक ब्लाउज साड़ी के साथ परफेक्टली मैच करता है। इसका सिंपल डिजाइन साड़ी क...