सहारनपुर, अक्टूबर 23 -- जैन समाज ने भैया दूज के पावन अवसर पर वार्षिक स्वर्ण गजरथ महोत्सव का भव्य आयोजन किया। यह गजरथ यात्रा सर्राफा बाजार स्थित श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर से प्रारंभ हुई, जहाँ से स्वर्ण जड़ित रथ की अगुवाई में णमोकार मंत्र की गूंज के बीच भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस यात्रा में झांकियां जीवो पर दया और जियो और जीने दो का संदेश फैलाती नजर आईं, जिनके माध्यम से अहिंसा और प्रेम का संदेश दिया गया। शोभायात्रा में पुरुष और महिलाएं भगवान महावीर जी को समर्पित णमोकार मंत्र का गुणगान करते हुए चलीं। स्वर्ण जड़ित रथ पर सवार श्री जी की प्रतिमा को उमंग जैन ने गोद में लेकर संभाला। यात्रा के दौरान ख्वासी हुलाश चन्द, संजय कुमार जैन, सारथी सतीश चन्द, अंकुर कुमार जैन, भंडारी प्रेमचंद, दाया चंवर बिजेन्द्र प्रसाद, अमित कुमार जैन, बाया चंवर नरे...