सहारनपुर, अक्टूबर 13 -- जैन समाज के पांच दिवसीय गजरथ महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रृंखला में आओ झूमे वीर प्रभु की भक्ति में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें उपस्थित श्रोतागण भक्तिमय होकर झूम उठे। कार्यक्रम मनमोहक नृत्य प्रस्तुति भी दी गई। इसके साथ ही श्रीजी के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। जैन बाग मंदिर परिसर की नवनिर्मित धर्मशाला के पावन मंच पर श्री महावीर प्रभु की वंदना भक्ति अर्चना, संगीत और नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत की गई, जिसने सभी का मन मोह लिया। छोटे-छोटे बच्चों द्वारा मंगलाचरण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई, जिसके बाद सारिका जैन, रचना जैन, शिल्पी जैन, आस्था जैन, वंशिका जैन, ध्रुवी जैन, और रिसीता जैन ने भक्ति गीतों और नृत्यों की प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम का सफल संयोजन दीपक जैन, अतुल जैन और आदित्य जैन ने किया। उ...