नई दिल्ली, जून 12 -- स्मार्टफोन्स की बिल्ड-क्वॉलिटी लगातार मजबूत होती जा रही है लेकिन क्या आपको पता है कि कई बार ये हमारी जान भी बचा सकते हैं। जी हां, किसी बुलेट-प्रूफ जैकेट की तरह फोन भी खतरनाक हालात में आपको सुरक्षित रख सकता है। ऐसी ही एक घटना यूक्रेन से सामने आई है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, और इसमें Samsung Galaxy S25 Ultra हीरो बना है। यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध के दौरान एक सैनिक की जान Samsung के इस फ्लैगशिप फोन ने बचा ली। यूक्रेन के एक टेक फोरम पर शेयर की गई पोस्ट के मुताबिक, एक सैनिक ने बताया कि वह युद्ध क्षेत्र में भारी गोलाबारी की चपेट में आ गया था। अचानक एक बड़ा शेल का टुकड़ा उसकी ओर तेजी से आया और सीधा उसके Samsung Galaxy S25 Ultra से टकराया, जो उसकी जेब में रखा हुआ था। फोन ने किसी बुलेट-प्रूफ जैकेट की तरह सारा...