नई दिल्ली, मई 1 -- ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर Great Summer Days Sale शुरू हो गई है और इस दौरान ढेरों डिवाइसेज पर खास डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है। आपको कुछ डील्स मिस नहीं करनी चाहिए और ऐसी ही एक डील हम आपके लिए लेकर आए हैं। सेल में ग्राहकों को 6000 रुपये से भी कम कीमत पर Smart TV खरीदने का बड़ा मौका दिया जा रहा है। खास ऑफर का फायदा Kodak Special Edition Series HD Ready Smart TV पर मिल रहा है। इस टीवी में 24 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलता है और ढेरों OTT ऐप्स का कंटेंट स्ट्रीम किया जा सकता है। पावरफुल ऑडियो परफॉर्मेंस के लिए इसमें 20W क्षमता वाले स्पीकर्स दिए गए हैं। इस टीवी को कॉम्पैक्ट प्रीमियम फिनिश के साथ डिजाइन किया गया है।   यह भी पढ़ें- Samsung ने दिया तोहफा, स्मार्टफोन-टैबलेट से लेकर TV तक सब सस्तेऑफर्स के साथ सस्ता हुआ Smart T...