नई दिल्ली, अगस्त 28 -- Samsung एक बार फिर बजट-फ्रेंडली 5G स्मार्टफोन्स की रेंज को मजबूत करने जा रहा है, जिसके तहत कंपनी जल्द Galaxy F17 5G लॉन्च करने वाली है। पॉपुलर टिपस्टर अभिषेक यादव के ट्वीट के मुताबिक सैमसंग के इस फोन की कीमत 15000 रुपये से कम होगी। यह कीमत इसे बजट 5G सेगमेंट में Realme, iQOO, Redmi, Vivo जैसे ब्रांड्स से सीधा मुकाबला करने वाला ऑप्शन बनाती है। फोन Android 15-बेस्ड One UI 7 पर चलता है, इसमें 50MP का कैमरा, IP54 रेटिंग के साथ आता है जो इसे स्प्लैश और डस्ट से बचाएगा। Samsung Galaxy F17 5G की कीमत और वेरिएंट ऑप्शन टिपस्टर अभिषेक यादव के मुताबिक Galaxy F17 5G फोन दो वैरिएंट में आएगा। फोन के बेस 4GB रैम+128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 14,499 रुपये और हाई एंड 6GB रैम+128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 15,999 रुपये है। Samsung Galaxy ...