नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- मारुति सुजुकी ने आखिरकार अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV ई-विटारा (eVitara) का प्रोडक्शन वर्जन भारत में दिखा दिया है। लॉन्च शुरुआती 2026 में होगा, लेकिन उससे पहले कंपनी ने अपने EV ईकोसिस्टम, नई टेक्नोलॉजी, सेफ्टी और प्राइसिंग मॉडल पर बड़ा खुलासा कर दिया है। यह SUV गुजरात प्लांट में बनकर तैयार होगी और भारत के साथ-साथ UK, यूरोप और जापान जैसे विदेशी बाजारों में भी भेजी जाएगी। सबसे खास बात कि इस ईवी के साथ नया BaaS (Battery as a Service) प्लान देखने को मिलेगा। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- कुछ घंटे में खत्म हो जाएगा मारुति की पहली इलेक्ट्रिक ई विटारा SUV का इंतजारक्या है मारुति का नया BaaS प्लान? भारत में पहली बार मारुति BaaS (Battery as a Service) मॉडल लाई है। इसका मतलब यह कि आपको गाड़ी और बैटरी को ...