नई दिल्ली, जुलाई 7 -- मोबाइल एक्सेसरीज और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रैंड Unix India ने अपने नए True Wireless Stereo (TWS) Airbuds Z4 UNO को लॉन्च कर दिया है। शानदार HD साउंड क्वॉलिटी, फास्ट चार्जिंग और 40 घंटे का प्लेबैक टाइम जैसे फीचर्स के साथ आने वाले इन वियरेबल्स को भारतीय मार्केट में बेहद किफायती कीमत पर पेश किया गया है। Unix Airbuds Z4 UNO को ब्लैक, ब्लू और व्हाइट- तीन कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत सिर्फ 799 रुपये रखी गई है। यूजर्स इसे देशभर के बड़े रिटेल स्टोर्स के अलावा यूनिक्स इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट और Amazon या Flipkart जैसे लोकप्रिय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स से खरीद सकते हैं। यह भी पढ़ें- Mivi का धमाका! लाया आपसे बातें करने वाले AI इयरबड्स, कीमत कर देगी खुशऐसे हैं नए TWS इयरबड्स के फीचर्स नए TWS में Bluetooth v5....
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.