नई दिल्ली, मई 9 -- जेएसडब्ल्यू मोटर इंडिया की नई इलेक्ट्रिक कार विंडसर प्रो ने मार्केट में अपनी शानदार शुरुआती की है। बैटरी पैक और फीचर्स के मामले में स्टैंडर्ड विंडसर से बेहतर प्रो वैरिएंट ने 24 घंटे के भीतर ही 8,000 बुकिंग हासिल कर ली हैं। बता दें कि एमजी विंडसर प्रो (MG Windsor Pro) को बीते 6 मई को 17.49 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया था। आइए जानते हैं एमजी विंडसर प्रो ईवी के फीचर्स, ड्राइविंग रेंज और कीमत के बारे में विस्तार से।क्या कहती है कंपनी जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया के बिक्री प्रमुख राकेश सेन ने कहा, "एमजी विंडसर प्रो को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के लिए हम आभारी हैं। बुकिंग शुरू होने के सिर्फ 24 घंटे के भीतर हमें 8,000 ऑर्डर मिले हैं। यह एक शानदार उपलब्धि है जो एमजी विंडसर पॉपुलैरिटी को दिखाता है। यह नव...