नई दिल्ली, जून 24 -- प्रीमियम सेगमेंट में फोल्डेबल स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपको बढ़िया मौका मिल रहा है। Samsung Galaxy Z Fold 6 5G को Amazon से बड़ी छूट पर खरीदा जा सकता है। इस फोन को लॉन्च प्राइस के मुकाबले 39,000 रुपये कम में खरीदा जा सकता है। यह ऑफर ऐसे वक्त पर मिल रहा है, जब कंपनी जल्द ही भारत में Galaxy Z Fold 7 लॉन्च करने जा रही है। Samsung Galaxy Z Fold 6 5G की लॉन्च के वक्त कीमत 1,64,999 रुपये रखी गई थी। वहीं, अब यह फोन Amazon पर सिर्फ 1,25,999 रुपये में मिल रहा है। इसके अलावा, अगर ग्राहक SBI, HDFC या OneCard जैसे चुनिंदा बैंक कार्ड्स का इस्तेमाल करते हैं, तो उन्हें 1,250 रुपये की एक्सट्रा छूट भी मिल सकती है। इस तरह इस फोन की कीमत 1,23,300 रुपये तक कम हो सकती है।   यह भी पढ़ें- Samsung से लेकर OnePlus तक के टैबलेट ...