रायपुर, जुलाई 16 -- छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार के आदिवासी छात्रावास को लेकर एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। कांग्रेस नेता दीपक बैज ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने जेम पोर्टल के जरिए 160 स्टील जग की खरीद 51 लाख रुपये में की, जिसमें हर जग की कीमत 32,000 रुपये बताई गई। उन्होंने इसे शर्मनाक करार देते हुए मौजूदा सरकार पर सवाल उठाए।कांग्रेस ने साधा निशाना कांग्रेस नेता ने एक्स पर कुछ दस्तावेज शेयर करते हुए दावा किया कि यह खरीद चट्टीसगढ़ ट्राइबल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत हुई, और बिड नंबर GEM/2024/B/5738169 के साथ 9 जुलाई 2024 को ऑर्डर दिया गया। उन्होंने कहा, एक जग की कीमत 32,000 रुपये। चौंकिए मत, विष्णुदेव की सरकार में सब संभव है। आदिवासी बच्चों के हॉस्टल के लिए ख़रीदे जाने वाले सामानों के फंड पर भी लगा ग्रहण। जेम पोर्टल से एक जग ख़रीदा...