नई दिल्ली, अप्रैल 18 -- दिग्गज कार निर्माता हुंडई ने अपनी मोस्ट-अवेटेड 3-रो एसयूवी पैलिसेड को न्यूयॉर्क इंटरनेशनल ऑटो शो में डेब्यू कर दिया है। हुंडई की इस एसयूवी में ग्राहकों को हाइब्रिड सेटअप मिलेगा जो फुल टैंक पर 619 मील यानी लगभग 1000 किमी दौड़ सकती है। इसके अलावा, कंपनी ने पहली बार एक्सआरटी प्रो वैरिएंट पेश किया गया है। आइए जानते हैं हुंडई पैलिसेड (Hyundai Palisade) के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से। यह भी पढ़ें- इस कार के दो वैरिएंट ने समेटा बोरिया-बिस्तर! नए ऑर्डर नहीं लेगी कंपनीधांसू हैं एसयूवी के फीचर्स हुंडई की इस एसयूवी के केबिन में 12.3-इंच का कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, हुंडई ने ट्विन-डोर सेंटर स्टैक, कूल्ड वायरलेस चार्जिंग और 100 W का USB-C पोर्ट भी दिया गया है। जबकि सेफ्टी के लिए एसयूवी में फै...