नई दिल्ली, मार्च 12 -- POCO X6 Neo at Massive Discount: हैवी फीचर्स वाले फोन को सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो अमेजन की लिमिटेड टाइम डील का तुरंत फायदा उठा लें। अमेजन की लिमिटेड टाइम डील में 108MP कैमरे वाला पोको का सबसे पतला फोन लॉन्च प्राइस से 5000 रुपये सस्ता बेचा जा रहा है। बजट रेंज में POCO X6 Neo 5G आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन है। इस फोन में बढ़िया डिज़ाइन, कैमरा, दमदार प्रोसेसर है। डिटेल में बताते हैं Poco X6 Neo 5G पर मिलने वाली इस स्पेशल डील के बारे में: Poco X6 Neo 5G पर सबसे तगड़ी छूट एमोलेड डिस्प्ले फोन अमेजन की लिमिटेड टाइम डील में सीधे 4000 रुपये के डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है। स्लीक डिजाइन वाले Poco X6 Neo 5G के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट को 15,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। अमेजन पर यह इस अभी 11,999 रुपये में बेचा जा ...