नई दिल्ली, फरवरी 26 -- Sony Bravia 64 inch TV at Discount: अगर आप बड़ी स्क्रीन वाला ब्रांडेड स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो अमेजन की यह लिमिटेड टाइम डील आपको खुश कर देगी। अमेजन की इस खास लिमिटेड टाइम डील में में सोनी का 65 इंच स्मार्ट टीवी बम्पर डिस्काउंट पर मिल रहा है। सोनी का यह बढ़िया AI टेलीविज़न 4K अल्ट्रा HD AI टीवी स्क्रीन और डॉल्बी ऑडियो के साथ आता है। इस डील में सोनी ब्राविया 3 अल्ट्रा HD AI 65 इंच टीवी के बारे में बात कर रहे हैं यह टीवी लॉन्च प्राइस सीधे 25000 रुपये सस्ता मिल रहा है वो भी बिना किसी शर्त के। आइए आपको डिटेल में बताते हैं इस टीवी पर मिलने वाली डील्स के बारे में: Sony BRAVIA 3 4K Ultra HD AI Smart TV पर 25000 रुपये की गजब छूट Amazon की इस स्पेशल डील में सोनी के 65 इंच टीवी पर 25000 रुपये तक की छूट मिल रही हैं। अमेजन...