नई दिल्ली, अक्टूबर 5 -- भारत में नई GST 2.0 टैक्स स्लैब लागू होने के बाद 350cc से कम इंजन वाली मोटरसाइकिलें अब पहले से काफी सस्ती हो गई हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा यामाहा (Yamaha) के दो प्रीमियम मॉडल्स R3 और MT-03 को मिला है। दोनों बाइक्स के दामों में 20,000 रुपये तक की कमी की गई है, जिससे ये अब अपने सेगमेंट में और भी आकर्षक डील बन चुकी हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- Rs.10 लाख से कम में मिल रही मारुति की ये 12 कार, सबसे सस्ती Rs.3.49 लाख कीयामाहा R3 और MT-03 की नई कीमतें यामाहा R3 (Yamaha R3) 321cc की नई कीमत अब 3.39 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये रखी गई है। यामाहा (Yamaha) MT-03 (321cc) की कीमत घटकर 3.30 लाख (एक्स-शोरूम) रह गई है। पहले इन बाइक्स की कीमतें 20,000 तक ज्यादा थीं, लेकिन अब GST घटने से ये सीधे 10% टैक्स स्...