नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने नवंबर 2025 की अपनी बिक्री रिपोर्ट जारी कर दी है और इस बार कंपनी ने एक बार फिर अपनी मजबूत पकड़ दिखाते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया है। कंपनी ने नवंबर में कुल 30,085 यूनिट बेचीं, जिनमें से 26,418 यूनिट घरेलू बाजार में और 3,667 यूनिट एक्सपोर्ट में शामिल हैं। यह परफॉर्मेंस पिछले साल की तुलना में काफी बेहतर है और दिखाता है कि भारत में टोयोटा की डिमांड लगातार बढ़ रही है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- EV मार्केट में होगा बड़ा धमाका, कल लॉन्च होगी मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कारसाल-दर-साल (YoY) तुलना- 19% की दमदार उछाल पिछले साल नवंबर 2024 की तुलना में कंपनी ने इस साल 4,903 यूनिट ज्यादा बिक्री की है। यह ग्रोथ दर्शाती है कि त्योहारों के बाद भी टोयोटा की डिमांड बनी हुई है।...