नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- महिंद्रा ने 2025 में अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो से जोरदार धमाका कर दिया है। जहां पिछले साल EVs का हिस्सा सिर्फ 1% था, वहीं इस साल जनवरी से अक्टूबर 2025 के बीच यह बढ़कर 7.5% पहुंच गया है, यानी महिंद्रा की EV ग्रोथ पिछले साल के मुकाबले 7 गुना ज्यादा थी। इस बढ़त की सबसे बड़ी वजह दो नए मॉडल BE 6 और XEV 9e हैं, जो लॉन्च होते ही कंपनी के टॉप सेलर्स में शामिल हो गए। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति की इस SUV ने टाटा पंच को दी पटखनी! लेकिन नेक्सन से हार गई नंबर-1 की रेसBE 6 और XEV 9e ने किया कमाल महिंद्रा ने जनवरी-अक्टूबर 2025 के बीच कुल 38,464 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे। इसमें सबसे बड़ी हिस्सेदारी BE 6 और XEV 9e की रही, जिन्होंने मिलकर कंपनी की कुल बिक्री का 7% हिस्सा अकेले कवर कर लिया। पिछले साल ...