नई दिल्ली, मई 5 -- महिंद्रा की पॉपुलर इलेक्ट्रिक एसयूवी XEV 9e और BE 6 ताबड़तोड़ बिक्री हासिल कर रही है। कंपनी ने 20 मार्च, 2025 को अपने दोनों मॉडलों की डिलीवरी शुरू की थी। अब कंपनी ने ऐलान किया है कि दोनों मॉडलों की 6,300 से ज्यादा यूनिट की डिलीवरी की जा चुकी है। जबकि इसका वेटिंग पीरियड 4 से 5 महीने तक है। बता दें कि बढ़ती मांग के साथ महिंद्रा XEV 9e और BE 6 के लिए प्रोडक्शन को लगातार बढ़ा रहा है। यह भी पढ़ें- मारुति की सेल में हल्की गिरावट, लेकिन इस कंपनी ने SUV के दम पर हथिया ली मार्केटइतनी है ईवी की कीमत भारतीय मार्केट में महिंद्रा BE 6 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 18.90 लाख रुपये से 26 लाख रुपये तक जाती है। जबकि महिंद्रा XEV 9e की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत भारतीय मार्केट में 21.90 लाख रुपये से लेकर 30.50 लाख रुपये तक जाती है। यह भी पढ़ें...