नई दिल्ली, जुलाई 1 -- चाइनीज स्मार्टफोन मेकर रेडमी अपने नए स्मार्टफोन Turbo 5 Pro को जल्द ही लॉन्च कर सकता है। यह स्मार्टफोन इस साल की शुरुआत में पेश किए गए Redmi Turbo 4 Pro का अपग्रेड होगा। हालांकि कंपनी ने इस डिवाइस की अब तक आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन चाइनीज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर मशहूर टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने इससे जुड़ी कुछ जानकारियां शेयर की हैं। टिप्सटर से पता चला है कि रेडमी का यह नया स्मार्टफोन 6.8 इंच के फ्लैट डिस्प्ले के साथ आ सकता है और इसकी बैटरी क्षमता 8000mAh से ज्यादा हो सकती है। भले ही उन्होंने स्मार्टफोन का नाम नहीं बताया, लेकिन उनके पोस्ट पर आए कमेंट्स और पहले की तुलना के आधार पर माना जा रहा है कि यह Redmi Turbo 5 Pro हो सकता है। यह डिवाइस मार्केट में Redmi K80 Ultra या Turbo 4 Pro की जगह ले सकता है। ...