नई दिल्ली, जून 30 -- इलेक्ट्रिक कारों के मामले में 2025 ऑटो इंडस्ट्री के लिए एक बेहतरीन साल साबित हो सकता है। एक नए रिसर्च से पता चलता है कि इस साल इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में 40 पर्सेंट की शानदार बढ़तरी होगी। ईटी ऑटो में छपी एक खबर के मुताबिक फ्रॉस्ट एंड सुलिवन द्वारा हाल ही में किए गए शोध के अनुसार, इस साल भारत में नई कारों की बिक्री में BEV की हिस्सेदारी 1,38,606 यूनिट रहने की उम्मीद है। जबकि सरकार के वाहन पोर्टल के आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल भारतीय मार्केट में 99,004 इलेक्ट्रिक कारें बिकीं। यह भी पढ़ें- इतजार खत्म! इस दिन लॉन्च हो सकती है किआ कैरेंस क्लैविस EVइन कारों का रहा दबदबा बता दें कि भारत में इलेक्ट्रिक कारों में सबसे लोकप्रिय बॉडी स्टाइल है। पिछले साल भारतीय मार्केट में Tata Punch.ev, Tata Tiago.ev, Tata Nexon.ev, MG Com...