बुलंदशहर, सितम्बर 11 -- बुलंदशहर, संवाददाता। जिले में स्टांप चोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन इस तरह के मामले प्रकाश में आ रहे हैं। अब एक और मामला खुर्जा तहसील के गांव मंसूरपुर का सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने बैनामा सड़क के किनारे का दिखाया और स्टांप ड्यूटी कृषि भूमि की दिखाकर बैनामा अपने नाम करा लिया। विभागीय अधिकारियों की जांच में अब मामले का खुलासा हुआ खलबली मच गई। तहसील खुर्जा के गांव मंसूरपुर निवासी एक युवक ने तीन माह पहले सात वीघा जमीन का बैनामा अपने ही गांव के एक व्यक्ति से अपने नाम कराया। स्टांप शुल्क कम देना पड़े इसलिए जमीन को कृषि भूमि का दिखाकर बैनामा करा लिया। तहसील स्तर के अधिकारियों की जांच में मामला पकड़ा गया। अब विभाग की तरफ से पूरे मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है। इसमें तहसील स्तर के अधिकारियों ...