रांची, जुलाई 1 -- साइबर ठगों ने विधायक को भी ठगी का शिकार बनाया है। झारखंड के पांकी विधायक कुशवाहा शशिभूषण मेहता को गाड़ी की नीलामी में भाग लेने का झांसा देकर उनसे 1.27 लाख की ठगी कर ली। इस संबंध में साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस की ओर से कहा गया कि मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार, ठगों ने विधायक कुशवाहा शशिभूषण मेहता को भुगतान राशि की फर्जी रसीद भी दी। फिर मोबाइल स्वीच ऑफ कर दिया। ठगों ने इस वारदात को 26 जून को अंजाम दिया है। इस संबंध में विधायक कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने रितेश कुमार, अनूप कुमार और आकाश सिन्हा के विरूद्ध साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।निजी सहायक से कराया भुगतान विधायक ने बताया कि वह लोकसभा की प्राक्कलन समिति के अधिवेशन में भाग लेने के लिए मुंबई गए थे। इस कारण वह राशि अपने निजी सहायक स...