नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन (Volkswagen) ने ऑटो शंघाई 2025 (Auto Shanghai 2025) शो में 3 नए कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक वाहनों से पर्दा उठाया है, जो आने वाले समय में पूरी तरह से प्रोडक्शन मॉडल बन जाएंगे। इन कारों के नाम फॉक्सवैगन ID. AURA, फॉक्सवैगन ID. ERA और फॉक्सवैगन ID. EVO हैं। इन तीनों कॉन्सेप्ट कारों को चीनी बाजार के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है। फॉक्सवैगन (Volkswagen) ने इन्हें अपने 3 पार्टनरशिप FAW-फॉक्सवैगन, SAIC फॉक्सवैगन और फॉक्सवैगन Anhui के साथ मिलकर तैयार किया गया है। यह भी पढ़ें- बस खत्म होने वाला है मारुति ई-विटारा का इंतजार, लॉन्च से पहले डीलरशिप पर पहुंचीफॉक्सवैगन ID. ERA- 1000km की रेंज के साथ आएगी इन तीनों में सबसे ज्यादा चर्चा ID. ERA की हो रही है, जिसकी खासियत इसकी रेंज एक्सटेंडर टेक्नोलॉजी है...