कांकेर, अगस्त 12 -- छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से चोरी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। अपने बॉयफ्रेंड को बाइक दिलवाने के लिए प्रेमिका चोर बन गई। मकान से 95 हजारी नकदी सहित 2 लाख की चोरी भी कर ली। पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रेमी को बाइक दिलाने प्रेमिका ने परिचित के घर चोरी का प्लान बनाया था। चोरी का यह पूरा मामला हल्बा चौकी क्षेत्र का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 9 अगस्त को कन्हैया पटेल चौकी ने हल्बा आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 8 अगस्त की रात मैं डूमरपानी से बाजार में सब्जी बेचने गया था। वापस रात करीबन 8 बजे घर आया तो देखा कि घर में मेरे कमरे का ताला टूटा हुआ था। घर का समान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। कमरे के अंदर जाकर देखा तो मेरे कमरे की 2 पेटियां खुली हुई थी। संदूक में रखे नकदी रकम और 1 नग सोने का म...