नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- टेक कंपनी Huawei अपनी Mate 80 सीरीज को लेकर लगातार चर्चा में है और लॉन्च से पहले सामने आए लीक इसे और भी रोमांचक बना रहे हैं। इस बार सबसे बड़ा हाइलाइट इसकी 20GB रैम है, जो कि आज तक किसी भी बड़े फ्लैगशिप में नहीं देखी गई है। यह अपग्रेड स्मार्टफोन परफॉर्मेंस का पूरा गेम बदल सकता है। फिलहाल ज्यादातर प्रीमियम Android स्मार्टफोन्स 12GB से 16GB रैम तक ही लिमिटेड हैं। ऐसे में Huawei का 20GB रैम वाला Mate 80 स्मार्टफोन इंडस्ट्री के लिए एक नया स्टैंडर्ड सेट कर सकता है। यह मल्टीटास्किंग, गेमिंग और हैवी ऐप्स की परफॉर्मेंस को पूरी तरह नेक्स्ट लेवल पर ले जाएगा। Mate 80 सीरीज में कंपनी अपना नया Kirin 9030 प्रोसेसर देने वाली है। हालांकि इसके बारे में ज्यादा जानकारी लीक नहीं हुई है लेकिन माना जा रहा है कि यह पिछले साल के Kirin मॉडल...