नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- अगर आप लग्जरी SUV के शौकीन हैं और हर ड्राइव को एक 'स्टेटमेंट' बनाना चाहते हैं, तो लैंड रोवर (Land Rover) आपके लिए कुछ खास लेकर लाया है। जी हां, क्योंकि कंपनी ने लैंड रोवर (Land Rover) का न्यू डिस्कवरी टेंपेस्ट (Discovery Tempest) और जेमिनी एडिशन (Gemini Editions) लॉन्च कर दिया है। भारत में इन दोनों एडिशन की कीमतें 1.26 करोड़ रुपये से 1.39 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई हैं। वहीं, इन दो नए एडिशन के आने के बाद 2026 से कंपनी अपने डायनमिक S और मेट्रोपॉलिटन एडिशन को बंद कर देगी। यह भी पढ़ें- किसी को 17, किसी को 59 तो किसी को 85; इन 10 कारों की बिक्री का बुरा हाल!दो नए एडिशन लैंड रोवर डिस्कवरी (Land Rover Discovery) के ये नए एडिशन न सिर्फ इसके प्रीमियम लुक को और खास बनाते हैं, बल्कि इन्हें देखकर यह साफ है कि कंप...