नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- मारुति सुजुकी ने अपनी पॉपुलर मिड-साइज एसयूवी ग्रैंड विटारा को अब और किफायती बना दिया है। बता दें कि हाल ही में लागू हुए GST 2.0 रिफॉर्म्स का सीधा फायदा ग्राहकों को मिल रहा है जिसकी वजह से कंपनी ने इस एसयूवी की कीमतों में 68,000 रुपये तक की कटौती कर दी है। यह प्राइस कट सभी वैरिएंट्स पर अलग-अलग देखने को मिलेगा जिससे ग्रैंड विटारा अब मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में और भी ज्यादा कॉम्पिटिटिव हो गई है। आइए जानते हैं वैरिएंट्स वाइज जीएसटी कट के बारे में विस्तार से।करीब 28 किमी का मिलता है माइलेज मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की पापुलैरिटी के पीछे इसकी फ्यूल एफिशिएंसी एक बड़ा कारण है। बता दें कि पावरट्रेन के तौर पर मारुति ग्रैंड विटारा में 1.5-लीटर का स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसकी ARAI सर्टिफाइड माइलेज 27.97 ...