कौशाम्बी, मार्च 2 -- पिपरी थाना पुलिस ने चाकू की बरामदगी के एक मामले में अजीबो-गरीब फर्द लिखी है। फर्द के मुताबिक चाकू के साथ पकड़े गए आरोपी से चाकू रखने का लाइसेंस मांगा गया था। वह नहीं दिखा पाया तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, बाद में जमानतीय अपराध होने की वजह से छोड़ भी दिया गया। गिरफ्तारी के लिए एक उप निरीक्षक के साथ दो आरक्षी भी गए थे। साथ में मुखबिर भी था, जो आरोपी की ओर इशारा कर मौके से हट गया था। पिपरी थाना में तैनात उप निरीक्षक भगवान यादव के मुताबिक शुक्रवार को वह हमराही हेड कांस्टेबल बृजेश गौतम व आरक्षी विकास कुमार के साथ गश्त पर थे। तभी उनको मुखबिर ने बताया कि सीएचसी चायल के समीप मुरादपुर रोड पर निर्माणाधीन मकान के पास एक व्यक्ति चाकू लेकर खड़ा है। उप निरीक्षक ने फर्द में साफ लिखा है? कि वह हमराहियों को लेकर मुखबिर के साथ...