नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- कम कीमत पर बड़ी स्क्रीन वाला Thomson स्मार्ट टीवी खरीदने का मौका ग्राहकों को Flipkart पर दिया जा रहा है। अक्सर ग्राहकों को लगता है कि स्मार्ट टीवी खरीदने के लिए कम से कम 10 हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे लेकिन यह भ्रम टूट रहा है। कइयों को शायद यकीन ना हो लेकिन अब 5000 रुपये से भी कम में Thomson जैसे ब्रैंड का Smart TV घर ला सकते हैं। आइए आपको इस डील के बारे में बताते हैं। ट्रेडिशनल टीवी के मुकाबले Smart TV इसलिए बेहतर होते हैं क्योंकि इनमें लोकप्रिय OTT ऐप्स का कंटेंट स्ट्रीम किया जा सकता है। नया दौर इन्हीं ऐप्स का है क्योंकि यूजर्स केबल कनेक्शन के मुकाबले इनपर कंटेंट देखना पसंद करते हैं। एंट्री लेवल फोन से भी सस्ते में आप Thomson Alpha सीरीज का स्मार्ट टीवी खरीद सकते हैं। छूट के चलते इसकी कीमत 5000 रुपये से कम रह ग...