नई दिल्ली, मार्च 2 -- जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने बीते महीने यानी फरवरी, 2025 में 4,000 से ज्यादा कारों की बिक्री की। बता दें कि कंपनी की कुल कार बिक्री में 78 पर्सेंट से ज्यादा हिस्सेदारी इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) सेगमेंट की रही। यह बिक्री भारतीय मार्केट में लगातार बढ़ रही इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड को दिखाता है। इस दौरान कंपनी को कुल 4,002 नए ग्राहक मिले। एक बार फिर इस बिक्री में सबसे बड़ा योगदान एमजी विंडसर EV का रहा। आइए जानते हैं बिक्री की पूरी डिटेल्स और अपकमिंग एमजी कारों के बारे में विस्तार से। यह भी पढ़ें- फॉर्च्यूनर बनाने वाली कंपनी के कारों की हाई डिमांड, बीते महीने 13% बढ़ी बिक्रीलगातार बढ़ रही विंडसर EV की पापुलैरिटी एमजी विंडसर EV की पापुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हाल में ही इस मॉडल ने 15,000 यूनिट प्रोड...