नई दिल्ली, जुलाई 29 -- Paradeep Phosphates share: पारादीप फॉस्फेट्स के शेयर मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज 17% तक चढ़ गए और 234.05 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे शानदार तिमाही नतीजे हैं। दरअसल, कंपनी का जून तिमाही (वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही) में नेट प्रॉफिट 49 गुना से अधिक बढ़ गया। पारादीप फॉस्फेट्स ने कहा है कि उसका नेट प्रॉफिट साल-दर-साल (YoY) 4,726.4% बढ़कर Rs.255.8 करोड़ पर पहुंच गया, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में केवल Rs.5.3 करोड़ था।रेवेन्यू में भी इजाफा अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 57.9% बढ़कर Rs.3,754 करोड़ हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह Rs.2,377 करोड़ था। बिक्री में बढ़ोतरी से कंपनी की प्रॉफिबिलिटी में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। परिचालन स्त...