नई दिल्ली, जुलाई 4 -- होंडा इंडिया ने अपनी सिटी ई:एचईवी हाइब्रिड सेडान की कीमत में 95,000 रुपये की कटौती की है। इस कटौती के बाद होंडा सिटी ई:हाइब्रिड की नई एक्स-शोरूम कीमत 20,85,000 रुपये से घटकर 19,89,990 रुपये हो गई है। यह बदलाव सिटी हाइब्रिड को लगभग 2022 में लॉन्च की गई कीमत 19.50 लाख रुपये पर वापस ले जाता है। कीमतों में इस कटौती के बाद यह कार अपने सेगमेंट में एकमात्र स्ट्रांग हाइब्रिड सेडान का ऑप्शन बन गई है। आइए जानते हैं कार के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से। यह भी पढ़ें- लपक लो डील! टाटा की इस छोटी EV पर आया Rs.40000 तक का डिस्काउंट; ऑफर जुलाई तक वैलिडकुछ ऐसा है पावरट्रेन अगर पावरट्रेन की बात करें तो होंडा सिटी ई हाइब्रिड में 1.5-लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 98bhp की अधिकतम पावर और 127Nm का पीक टॉ...