नई दिल्ली, अगस्त 14 -- अगर आप इस महीने MG हेक्टर (MG Hector) खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। कंपनी ने अगस्त 2025 में हेक्टर (Hector) के पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट्स पर एक समान 40,000 रुपये तक का बेनिफिट देने का ऐलान किया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- अब 15 साल पुरानी कारों के लिए मारुति ला रही E20 किट, हर लीटर पर होगी बचतऑफर में क्या-क्या शामिल है? MG ने इस बार ऑफर को काफी सिंपल और क्लियर रखा है। कंपनी ने 20,000 रुपये का लॉयल्टी बेनिफिट रखा है, जो सिर्फ मौजूदा MG कार मालिकों के लिए है। इसके अलावा कंपनी 20,000 रुपये का कॉरपोरेट बेनिफिट भी दे रही है, जो चुनिंदा कंपनियों और कर्मचारियों के लिए है। इस ऑफर की खास बात यह है कि सिटिंग लेआउट (5-सीटर या 6/7-सीटर) कोई भी हो, ऑफर समान रहेगा। हालां...