नई दिल्ली, अप्रैल 11 -- भारत की कार निर्माता कंपनी टाटा (Tata) के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover -JLR) ने एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। FY2025 में कंपनी ने ऑडी (Audi) को पीछे छोड़ते हुए देश की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली लक्जरी कार कंपनी बनने का गौरव हासिल किया है। जहां पूरे लक्जरी कार बाजार ने सिर्फ 3% की मामूली ग्रोथ दर्ज की, वहीं JLR ने जबरदस्त 40% की छलांग लगाकर सबको चौंका दिया। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- महंगी हो गई मारुति फ्रोंक्स SUV, कंपनी ने इतने हजार तक बढ़ाई कीमतक्या कहती हैं बिक्री रिपोर्ट? FY25 में JLR की कुल बिक्री 6,183 यूनिट्स (FY24 में 4,417 यूनिट्स थीं) रही। वहीं, ऑडी (Audi) की कुल बिक्री FY25 में 5,990 यूनिट्स (FY24 में 7,027 यूनिट्स) रही। इस हिसाब से JLR की ग्रोथ 40% ज्या...