नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- भारतीय ग्राहकों के बीच किया (Kia) की कारों को खूब पसंद किया जाता है। इनमें किआ सेल्टोस, सोनेट और लेटेस्ट लॉन्च हुई साइरोस जबरदस्त पॉपुलर है। अब कंपनी ने एक शानदार उपलब्धि हासिल की है। बता दें कि कंपनी ने आंध्र प्रदेश के अनंतपुर प्लांट में 15 लाख यूनिट कारों के प्रोडक्शन का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके अलावा, कंपनी आने वाले दिनों में कई नए मॉडल भी लॉन्च करने जा रही है। आइए जानते हैं पूरी खबर के बारे में विस्तार से। यह भी पढ़ें- मारुति ने इस छोटी SUV को भी कर दिया महंगा, देखें अपडेटेट प्राइस लिस्टलगातार पॉपुलर हो रहे ये मॉडल भारतीय मार्केट में सेल्टोस के साथ अपनी शुरुआत के बाद से किआ ने सोनेट, कार्निवल, कैरेंस और हाल ही में लॉन्च की गई साइरोस कॉम्पैक्ट एसयूवी को शामिल करके अपने लाइनअप का तेजी से विस्तार किया है। बता द...